रेमडेशिविर की काला बाजारी करते साथी गिरफ्तार और कांग्रेसी नेता फरार, Partner arrested for black marketing of Remdeshivir and Congress leader absconding
भिलाई / वैश्विक महामारी कोरोना काल के दूसरे चरण में रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी थमने का नाम नही ले रही है। दिनांक 13 मई को भी 6 नग रेमडेशिविर की कालाबाज़ारी करते युवक को औषध विभाग की टीम और छावनी पुलिस ने जाल बिछाकर रंगे हाथों गिरफ्तार किया । वही रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी का कर्ता धर्ता जावेद अली जो कि जामुल निवासी एक कांग्रेसी नेता है वह मौके से फरार होने में कामयाब हो गया । जानकारी के मुताबिक औषध विभाग को लगातार उक्त युवक द्वारा रेमडेसीवर के इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी जिसकी जानकारी छावनी थाने में औषध विभाग के निरीक्षक बृजलाल सिंह द्वारा दी गयी।मामले को गंभीरता से लेते हुए छावनी थाने द्वारा सिविल ड्रेस में पुलिस टीम एवं औषधि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त रूप से टीम गठित कर रेमडेशिविर बिक्रीकर्ता को फ़ोन के माध्यम से ग्राहक बनकर न्यू बसंत टाकीज के पास बुलाया गया।व्यक्ति के आने पर संयुक्त टीम क द्वारा आरोपी सलमान पिता करामती अली उम्र 28 वर्ष निवासी नयातालाब जामुल को पकड़ा गया जिनके पास से 6 नग रेमडेसीविर इंजेक्शन बरामद किया गया।कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने जामुल नयातालाब निवासी जावेद अली पिता अनवर नयातालाब जामुल के द्वारा बिक्री करने हेतु दिया जाना बताया।आरोपी जावेद अली सलमान के पकड़े जाने के बाद से फरार बताया जा रहा है।औषधि विभाग के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 18(सी) के तहत कार्यवाही की गई वही सलमान से पूछताछ करने पर छावनी पुलिस द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 की धारा के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी जावेद अली कांग्रेसी नेता है जिसके संबंध कांग्रेस के कई बड़े बड़े नेताओं के साथ संबंध होना एवं राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने की बात भी सामने आई है। और मामले में पुलिस को गुमराह कर फरार आरोपी जावेद को धमतरी निवासी बताया जा रहा है । अब देखना यह होगा की इस कालाबाजारी के मास्टर माइंड जावेद को छावनी पुलिस गिरफ्तार कर पाती है, या राजनीतिक दबाव के चलते मामले में लीपापोती कर दी जाएगी