कवर्धा: कवर्धा जिले में ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा ईद के एक दिन पहले ही वर्तमान में गरीब तबके को बंद के दौरान कुछ राहत सामग्री और नगदी रकम पांच सौ रुपये एवं सेवई मेवा का वितरण किया गया।पिछले एक से दो महीने कारोबार बंद होने से गरीब और मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले मजबूर लोगों को कुछ थोड़ी ही सही ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेसन के अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ खान जी ने इन गरीबों को राहत देने के इरादे से ठीक ईद से पहले सराहनीय कार्य करते हुए फाउंडेसन के लोगों की मदद से सभी गरीब तबके के लोगों तक राहत सामग्री और नगदी रकम के जरिये मदद पहुचाई गयी।
दुर्ग संभाग के अध्यक्ष तौसीफ खान जी कहा कि निश्चित ही गरीब और मजदूर एवं कुछ मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए लॉक डाउन का काफी बुरा असर हुआ है ये लोग दैनिक कार्य करके परिवार चलाते है इनकी आर्थिक परेशानी को देखते हुए फाउंडेसन ने मदद को हाथ बढ़ाया आगे भी हमारा ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेसन हर सम्भव हर विपत्ति में मदद को तैयार रहेगा हमारा मकसद ही गरीब तबके की शादी या बीमार लाचार की मदद ही करना है उन्होंने कहा कि हम इस कोरोना काल मे भी हर तरह से प्रयासरत रहेंगे की लोगों को फायदा पहुचाई जाई।
इस मौके पर दुर्ग संभाग अध्यक्ष तौसीफ खान जी के साथ साथ कवर्धा जिले के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे जिसमें जिले के अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ खान सरंक्षक समीम गोरी, अब्दुल सईद खान,इस्माईल भाई, सुभान हासमी उपाध्यक्ष बिलाल गांघी,अफजल खान,सचिव गुलबसर खान मीडिया प्रभारी रियाज अत्तारी शेख सरफराज ,सोएब खान अजहर,अकरम,हामिद रिजवी यूनुस खान ,विधिक सलाहकार सिबा खान प्रचार प्रसार साजिद, मजीद सरंक्षक सदस्य कुद्दुस बेग असलम नवाज सभी ने इस कार्य मे सहयोग दिया आगे भी सभी मिलकर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेसन के जरिये मदद को आगे कार्य करते रहेंगे ।