छत्तीसगढ़

पूर्व बीएमओ संतोष पटेल कोविड-19 को देखते हुए देना चाहते है निशुल्क सेवा ,सीएससी सेंटर मालखरौदा में 4 माह निशुल्क कर चुके है सेवा प्रदान Former BMO Santosh Patel wants to provide free service in view of Kovid-19, has provided 4 months free service at CSC Center Malkharoda,

पूर्व बीएमओ संतोष पटेल कोविड-19 को देखते हुए देना चाहते है निशुल्क सेवा ,सीएससी सेंटर मालखरौदा में 4 माह निशुल्क कर चुके है सेवा प्रदान,

 

कान्हा तिवारी – —- – –
जांजगीर चाम्पा – कोरोना संक्रमण काल में एक और परिवार के लोग साथ नहीं दे रहे हैं तो कुछ अनजान दूसरों की जान बचाने अपनी जान की परवाह किए बिना 24 घंटे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा के पूर्व बी एम ओ संतोष पटेल कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए निशुल्क सेवा देना चाहते है जिसके लिये उन्होंने अनुविभागीय अभिकारी डभरा को आवेदन दिया है, एवं कलेक्टर व स्वास्थ्य मंत्री
वर्तमान समय में चल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए डॉक्टर संतोष पटेल 24 घंटे कोविड-19सेंटरों व अस्पतालों में निशुल्क सेवा देना चाहते हैं जहां जरूरत हो क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार है ,पूर्व डॉक्टर संतोष पटेल सीएससी सेंटर मालखरौदा में 4 माह निशुल्क सेवा प्रदान कर चुके है

Related Articles

Back to top button