छत्तीसगढ़
कोंडागांव: आटो चालकों को सहयोग राशि प्रदान करने युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोंडागांव। बुधवार को युवा कांग्रेस के महासचिव अमन सागर ने डिप्टी कलेक्टर अवध सिंह राणा को एक ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमे यह अवगत कराया गया है कि कोंडागांव नगर मे 300 से अधिक ऑटो चालक निवासरत है और इस कोरोना महामारी के चलते पूरा भारत देश के साथ साथ हमारे नगर के ऑटो चालक भी त्रस्त है। इस कोरोना काल मे ऑटो चालकों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिसके चलते ऑटो चालकों को अपना जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो गया। इसलिए कोंडागांव नगर के ऑटो चालकों को सहयोग राशि प्रदान की जाय, जिससे कि इस संकट की घड़ी मे ऑटो चालकों के परिजनों को कुछ राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने के मौके पर अफ़राज खान, इसान ठाकुर, रविंद्र दीवान, अंकित उईके मौजूद थे।