रावघाट क्षेत्र के 30 युवाओं हेतु इंडक्शन प्रशिक्षण का आयोजन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र में संयंत्र में नियुक्त होने पर रावघाट क्षेत्र के 30 युवाओं हेतु इंडक्शन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक माइंस एवं रावघाट मानस बिस्वास ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इस इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उल्लेखनीय है कि दल्ली राजहरा रावघाट रेलवे लाइन परियोजना हेतु अधिग्रहित भूमि से प्रभावित परिवारों के चिन्हित एक सदस्य को भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा नौकरी प्रदान की जाती है, जिसके अन्तर्गत गत 30 मई को इस क्षेत्र के 30 युवाओं को एसीटी प्रशिक्षु के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई। संयंत्र में भर्ती होने पर रावघाट क्षेत्र के ये 30 युवा गौरवान्वित हुए हैं।
इस अवसर पर प्रशिक्षु भूमिका देवांगन एवं राजेश कुमार उइके ने प्रबंधन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि युवाओं के लिए खासकर दूर-दराज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से आये उन जैसे युवाओं को संयंत्र ने रोजगार मुहैय्या कराकर उनका भविष्य उज्ज्वल किया है। वहीं इस दौरान अन्य प्रशिक्षुओं ने भी भिलाई इस्पात संयंत्र में रोजगार प्राप्त करने पर खुशी जाहिर की और धन्यवाद देते हुए कंपनी की बढ़ोतरी हेतु अपने योगदान देने का वचन दिया।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक मानव संसाधन विकास सुभाष पटेल ने किया एवं समन्वयन एस के मराठे व श्रवण सिंह पुरोहित द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन विकास मुकुल सहारिया एवं उप प्रबंधक मानव संसाधन विकास जी पी तिवारी उपस्थित थे।