समितियों में भंडारण और उठाव तेज हो, खरीफ फसल के लिए मुकम्मल हो तैयारी, Storage and offtake in committees should be speeded up, preparations should be made for Kharif crop.
किसानों के लिए खाद-बीज की कमी न हो सुनिश्चित करें अधिकारी
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अधिकारियों को दिये निर्देश
दुर्ग / समितियों में भंडारण और उठाव तेज गति से हो। किसानों के लिए खाद-बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित कर लें। एसडीएम प्रत्येक समिति में खाद-बीज की उपलब्धता की मानिटरिंग करें। खरीफ फसल के लिए किसानों को तैयारियों में किसी तरह की दिक्कत न हो। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अधिकारियों को खाद-बीज के भंडारण की स्थिति की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि समितियों में भंडारण के साथ ही उठाव भी होता रहे, किसान अपने जरूरत के मुताबिक खाद-बीज का उठाव कर लें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह देख लें कि सभी समितियों में पर्याप्त संख्या में खाद-बीज का भंडारण हो। बोहनी के लिए जरूरी खाद समितियों तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही यह भी देखें कि समितियों में भंडारण के लिए उपयुक्त जगह हो। यदि किसी समिति में भंडारण की उपयुक्त जगह नहीं हो तो आसपास के सामुदायिक भवन या अन्य किसी भवन में भंडारण किया जा सकता है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों एवं बीज निगम के अधिकारियों को माँग के अनुरूप खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिए लगातार समन्वय के निर्देश भी दिये। साथ ही आगामी खरीफ फसल की तैयारियों के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न आए, यह सभी एसडीएम सुनिश्चित करें। मैदानी अमले की बैठक लेकर यह सुनिश्चित कराएं। बैठक में सहायक कलेक्टर हेमंत नंदनवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में रनिंग वाटर की व्यवस्था करें- कलेक्टर ने सभी एसडीएम से जिले के स्कूलों और आंगनबाड़ियों में अगले कुछ दिनों में रनिंग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने कार्य करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने जिले में पेयजल की स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि पेयजल की स्थिति की लगातार मानिटरिंग एसडीएम करते रहें। कहीं भी दिक्कत आने पर पीएचई अधिकारियों के साथ समन्वय कर दिक्कत दूर करें। एसडीएम धमधा ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में वाटर लेवल में गिरावट आई है वहाँ पर वैकल्पिक उपाय सुनिश्चित कर लिये गए हैं। कलेक्टर ने ईई पीएचई से नलजल प्रदाय योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने जलजीवन मिशन के अंतर्गत योजनाओं की प्रगति की स्थिति की समीक्षा भी की। निर्माण कार्यों में लाएं तेजी- कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी तथा जलसंसाधन विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने बारिश के पूर्व निर्माण कार्य तेजी से पूरे करने कहा। पीडब्ल्यूडी से जिला अस्पताल के जीर्णोद्धार सहित अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा तय समय में गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य की लगातार मानिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए जलसंसाधन से जुड़ी हुई संरचनाओं को दृढ़ करना पहली प्राथमिकता है। इसके लिए जो कार्य स्वीकृत किये गए हैं। उनमें तेजी से कार्य करें। उन्होंने जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की।