छत्तीसगढ़

शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषणसादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण

सादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण
सबका संदेश अजय शर्मा
चौकी नैला क्षेत्र अंतर्गत पीड़िता आज दिनांक 12.05.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि देवानंद गढ़वाल पिता फेकन गरेवाल उम्र 28 वर्ष ग्राम मुंनुद का पीड़िता को दिनांक 23.02 2021 को घर में अकेले पाकर तथा तब से अब तक शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ जबरदस्ती लगातार बलात्कार करना तथा घर वालों को बताने पर जान से मारने की धमकी देना बताकर रिपोर्ट करने से प्रार्थया की रिपोर्ट पर धारा 376 506 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मित्तल के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देश पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मामले के आरोपी देवानंद गरेवाल पिता फेकन गढ़वाल उम्र 28 वर्ष ग्राम मुनुद को आज दिनांक 12.05.2021 को ही गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नैला उपनिरीक्षक सीपी कवर सहायक उपनिरीक्षक डीएल बरेट महिला प्रधान आरक्षक प्रतिभा राठौर प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा आरक्षक भूषण राठौर केदार साहू तेरस सिदार अमृत सूर्या का विशेष योगदान रहा

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

 

Related Articles

Back to top button