
कावर्धा,पंडरिया: मेरा अनुरोध है कि बचे हुवे वेक्सीन इच्छुक कोई भी व्यक्ति को लगाया जाए वेक्सीन वापस ना किया जाय – आनंद सिंह
इसके लिए मैंने अभी पंडरिया अनुविभागीय अधिकरी से फोन के जरिये चर्चा करते हुए अगग्रह किया और कहा कि बची हुई वैक्सीन वापस करने के बजाय जो इक्छुक लोग हैं जो कतार में लगे हैं उनको वैक्सीन लगनी चाहिए चाहे वो लोग APL BPL या अंत्योदय में से किसी भी प्रकार के राशन कार्डधारी के अंतर्गत आते हो उनमे से ही बची हुई वैक्सीन वापस ले जाने के बजाय टीकाकरण केंद्र में पहुंचे लोगों को वैक्सीन लगे
मेरी बातों को गम्भीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने मेरी बातों का समर्थन किया है और विश्वास दिलाया है कि आज रात होने वाले वी.सी.मीटिंग में इस विषय को गम्भीरता से रखा जाएगा और हल निकलवाया जाएगा ताकि जागरूक कोई भी वर्ग वेक्सीन लगवाने से वंचित ना रहे
मैं राज्य सरकार से भी अनुरोध करता हूँ कि इस प्रकार APL BPL अंत्योदय वाले सिस्टम को बंद कर सभी के लिए एक समान वैक्सीन लगने की व्यवस्था की जानी चाहिए
कल और आज में बड़ी संख्या में युवा वर्ग व अन्य लोगो का फोन मुझे आया कि इस विषय पर सहयोग करे