एम्बुलेंस की कमी और वेंटिलेटर के बिना जिलेवासियों की रुक रही है सांसें Lack of ambulance and residents without ventilator are breathing

*एम्बुलेंस की कमी और वेंटिलेटर के बिना जिलेवासियों की रुक रही है सांसें*
*मरवाही /* जनपद सदस्य एवँ भाजपा मंडल महामंत्री आयुश कुमार मिश्रा ने बयान जारी करते हुए कहा कि
कोरोना महामारी भीषण और विकराल रूप ले रहा है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव समझ मे आ रहा है।
बिना वेंटिलेटर और सीमित संख्या में एम्बुलेंस से लगातार जिले के मरीजों की जान जा रही है।
वहीं सत्ता पक्ष के नेता वाहवाही करने में दिन गुजार रहे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है ।
वेक्सिनेशन में कमी और ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाह चरम पर है।विधायक मरवाही को उक्त बातों को संज्ञान में लेते हुए एम्बुलेंस और वेंटिलेटर की तत्काल व्यवस्था करवानी चाहिए, ताकि जिलेवासियों की सांस न रुके।
वेंटिलेटर की मांग बहुत पुरानी है लेकिन लगातार सत्ता पक्ष के तरफ से राजनीतिक रोटी वेंटिलेटर के नाम पर सेंकी जा रही, यह बहुत गलत है और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP