छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस की दस्तक, रायपुर एम्स में 15 मरीज भर्ती; मचा हड़कंप छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस की दस्तक, रायपुर एम्स में 15 मरीज भर्ती; मचा हड़कंप

रायपुर. कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का प्रकोप छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. रायपुर एम्स में 15 मरीज भर्ती कराए गए. ज्यादातर मरीजों की आंखों में इन्फेक्शन फैला है. एम्स प्रबन्धन ने पुष्टि की है. इसी बीच, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने न्यूज sabkasandesh.com फोन पर कहा कि
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं. स्टेरॉइड के इस्तेमाल को लेकर डॉक्टरों के लिए जल्द गाइड लाइन जारी होगी. इसके लिए आवश्यक दवाइयों और जरूरी इंजेक्शन की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई होगी. प्रदेश के सभी जिलों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए हैं.

रायपुर जिले में और बढ़ सकता है लॉकडाउन
रायपुर जिले में लागू लॉकडाउन और बढ़ सकता है. कुछ और रियायतों के साथ एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ सकता है. पाबंदियों से करीब 70 फीसदी छूट मिल सकती है. कपड़ा दुकानों, शादी-ब्याह और जरूरी सामान की दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की छूट मिल सकती है. पुलिस और प्रशासन के बीच मंथन जारी है. अगले दो दिनों बाद लॉकडाउन बढ़ाने और कारोबार को छूट देने पर फैसला हो सकता है.

Related Articles

Back to top button