केशकाल: पिछले 10 दिनों से ग्राम नलाझर में गुल है बिजली, ग्रामीणों हो रहे परेशान
केशकाल। केशकाल नगर से लगभग 15 किमी.की दूरी पर स्थित जंगल पहाड़ नदी नाले के बीच रचा बसा ग्राम नलाझर में पिछले 10 दिनों बिजली गुल हैं। रात होते ही पूरा गांव घनघोर अंधेरे में डूब जाता है। बिजली गुल होने से गांव में बिजली से चलने वाले सभी उपकरंण बंद पड़े हुये है। खेतों में न सिंचाई हो पा रहा है, मोबाइल चार्ज ना होने से बंद पड़े हैं, ना टीवी ही चल पा रहा है। जिसके चलते देश दुनिया की खबर से बेखबर रहकर और बोर होते पड़े है यहां के निवासी। मोबाईल चार्ज न हो पाने से मृतप्राय पड़े मोबाईल से कंही किसी से बातचीत भी नहीं हो पा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के हाहाकार के बीच देश दुनिया से कटे रहकर जंगल पहाड़ के बीच 16वीं शदी का जीवन जीने को लाचार हुए ग्राम के लोगों ने बिजली आफिस पहुंचकर लाईट गुल होने की जानकारी भी दिया पर उनकी समस्या पर गौर नहीं किया गया। जिससे क्षुब्ध होकर पूरे गांव वालें ईकट्ठे होकर बैठक किए और अपने परेशानी बयां करते अपना रोष आक्रोश भी व्यक्त किया पर उनकी आवाज वंही पर रहकर जंगल में मोर नाचा किसने देखा वाली तर्ज गुम रह गया।