खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महमरा एनीकेट का महापौर बाकलीवाल ने किया निरीक्षण, MMayor Bakliwal inspects the Mahmara Enicket

नियमित सफाई को लेकर दिए अधिकारियों को निर्देश
दुर्ग / महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज निगम अधिकारियों के साथ जीवनदायनी शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट की साफ-सफाई का निरीक्षण किये । उन्होंने नदी के अंदर भाग और बहाव वाले क्षेत्र से पूरा कचरा अच्छी तरह से निकालकर सफाई करने कहा । उन्होंने तट किनारे भी पड़े कचरों को उठाने निर्देश दिये । उन्होंने कहा शिवनाथ तट पर हजारों लोग आत हैं अत: तट क्षेत्र की नियमित साफ-सफाई किया जावे । स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, नागरिक दिलीप बाकलीवाल एवं अन्य मौजूद थे ।
इस संबंध में महापौर श्री बाकलीवाल ने बताया कि शिवनाथ नदी एनीकेट में कचरा और गंदगी की लगातार शिकायत मिल रही थी । जिसका निरीक्षण किया गया है। दुर्ग और भिलाई शहर की जीवनदायनी शिवनाथ नदी एनीकेट को स्वच्छ रखना आवश्यक है। हजारो की संख्या में लोग तट पर आते हैं तट पर पूजापाठ के अलावा अन्य क्रियाएॅ करते हैं वहॉ भी अधिक मात्रा में कचरा पड़ा हुआ है जिसे भी उठाने निर्देशित किया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कहा शिवनाथ नदी एनीकेट और तट की नियमित सफाई के रुटिन में रखें । शिवनाथ नदी में एनीकेट के ऊपर से पानी बह रहा है । उन्होंने बताया इस संबंध में आम जनता की सुरक्षा के लिए सीएसपी से बात किया गया है कि एनीकेट में जल्द से जल्द बैरीकेट्स लगाया जाए।

Related Articles

Back to top button