छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शंकरनाला सफाई के दौरान नाले में फंसी चैनमाउण्टेन मशीन

मशीन नही जाने वाले जगहों पर कराया जा रहा है लेबर से कार्य

दुर्ग ! शंकर नगर लोहा पुल के पास नाला सफाई करने के दौरान चैन माउण्डटेन फंस गई जिसे हाईड्रा मशीन लगाकर उसे निकाला गया। निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि ने कहा है कि शंकर नाला की सफाई में जिन जगहों पर चैन माउण्डटेन नहीं जा पाती है वहॉ-वहॉ पर लेबर से सफाई करायी जाये।

उल्लेखनीय है कि शंकर नाला की सफाई कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है जिन्हें नाला के अंदर से कचरा, झिल्ली, पन्नी, मलमा आदि निकालकर सफाई किया जाना है। आज शंकर नाला में शंकर नगर लोहा पुल के पास नाला सफाई के दौरान चैन माउण्टेन मशीन दलदल में फंस गई। जिसे हाईड्रा से निकालने का कार्य किया गया।

Related Articles

Back to top button