Uncategorized
*प्रशासनिक अमले की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची गुधेली, कोविड उपचार व टीकाकरण सेन्टर सहित स्वास्थ्य केंद्र में लिया हालात का जायजा*

*बेमेतरा/बेरला:-* विगत दिनों बेरला के सुदूरवर्ती इलाके में स्थित ग्रा म गुधेली में प्रशासनिक अमले की टीम स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र, कोविड-19 उपचार केंद्र एवं टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर हालात का जायजा लिया गया।जिसमे ज़िला पँचायत सीईओ-रीता यादव, बेरला एसडीएम सन्दीप ठाकुर, जनपद सीईओ- जेपी मनहर एवं नायाब तहसीलदा पौरस वेंताल सहित प्रशासनिक टीम द्वारा कोविड सेन्टर, वैक्सिनेशन सेन्टर सहित स्थानीय हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों एवं चिकित्सक से बात कर वैक्सिनेशन के सम्बंध में जानकारी ली गयी।साथ ही कोरोना वारियर्स का हौसला बढ़ाते हुए ग्रामीणो को टीका लगवाने के लिए जागरूक एवं अपील करते नज़र आये।