Uncategorized

*देवरबीजा में कड़ी मशक्कत करते खतरों से खेलकर अस्पताल में दाखिल हो रहे क्षेत्र के मरीज*

*(बारिश की पानी से देवरबीजा का हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर हुआ जलमग्न,जिम्मेदार बेपरवाह)* 

बेमेतरा/देवरबीजा:- ज़िला मुख्यालय से सटे आर्थिक संपन्न ग्राम देवरबीजा में बेमौसम बरसात के चलते स्थानीय हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर में पानी भरा नज़र आ रहा है। जिससे अस्पताल आने जाने वाले आसपास के मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।अस्पताल प्रबंधन की नाकामी के चलते कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को अस्पताल के अंदर दाखिल होना पड़ रहा है। चूंकि यह एक दिन पूर्व बरसे पानी से बनी हालात है जिसे जिम्मेदार प्रबंधन साफ करवाने व खाली करवाने के लिए भी तत्पर नही नज़र आ रहा है। कल मंगलवार को एक महिला कुछ माह के बच्चे को अस्पताल के सामने बने दलदलनुमा पानी को पार कर उपचार के लिए अंदर जाती दिखाई पड़ी।अस्पताल के मुख्य मार्ग में पानी भरे होने पर आम लोगों को खतरों से खेलकर अंदर जाना पड़ रहा है जो चिंताजनक है।

Related Articles

Back to top button