Uncategorized

*बेमौसम बारिश की वजह से बेरला के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत एवं जलापूर्ति सेवा प्रभावित*

*बेमेतरा/बेरला*:- सम्पूर्ण क्षेत्र में बीते रविवार की रात से लेकर सोमवार की सुबह तक हुए तेज आँधियों तथा गरज-चमक के साथ हुए बारिश के चलते सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत संचालन बीते रविवार की शाम से लेकर सोमवार शाम तक पूर्णतः प्रभावित रहा। जिस पर विद्युत कर्मियों के द्वारा लगभग दिनभर काफ़ी मेहनत-मशक्क्त कर सुधार की गयी। किन्तु इस दौरान जिन गावों में सार्वजनिक तौर पर केवल विद्युत संचालित नलकूप है। किन्तु हेंडपम्प (बोरिंग) नहीं है वहां ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफ़ी मशक्क्त करनी पड़ी। क्योंकि वर्तमान समय में भू-जलस्तर में कमी जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। इस विषय पर ग्राम पंचायत खंघारपाट के आश्रित ग्राम बोहरडीह से एक तस्वीर सामने आई है। जहाँ बारिश बंद होने के बाद भरी दोपहरी में भी लोग पेयजल की समस्या के चलते गांव के मुक्तिधाम के हेंडपम्प (बोरिंग) से लोगों ने पेयजल की व्यवस्था की। वहीं ज्ञात हुआ है की बीते सोमवार शाम के वक़्त विद्युत संचालन प्रारम्भ होने के पश्चात् नलकूप पर पुनः लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली जिसमें तत्काल पेयजल की समस्या से जूझते नज़र आये।

Related Articles

Back to top button