सीटू में मनाया बीएसपी में गैस रिसाव की पांचवी बरसी
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में आज से पांच वर्ष पूर्व 12 जून 2014 को पंप हाउस-2 में गैस रिसाव दुर्घटना में बीएसपी, सीआईएसएफ से कुल 6 साथियों की मौत हो गई थी। हादसे की आज पांचवी बरसी सीटू ने मनाई और अपने साथियों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने गैस रिसाव वाली दिनको याद करते हुए कहा कि 12 जून 14 की शाम बीएसपी कर्मियों के दिलोदिमांग से अरसे तक भूली नहीं जाएगी। शाम के ठीक 4.40 बजे थे, तभी जल प्रबंधन विभाग के 2.5 मिलियन टन, पंप हाउस-2 में गैस रिसाव के बाद भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। समीप में मॉक ड्रिल का रिहर्सल कर रही सीआईएसएफ के जवान को किसी ने बताया कि पंप हाउस-2 में पानी भर गया। तो वे कर्मियों की जान बचाने भागे।
अभी भी नहीं सुधरी व्यवस्था और 4 साल बाद फिर हो गया बड़ा हादसा
बीएसपी में इतनी बड़ी दुर्घटना सुरक्षा की चूक के कारण हुई, तब भी सुधार नहीं हुआ और चार साल बाद कोक ओवन में बड़ी दुर्घटना हुई। पंप हाउस 2 से सीटू का जत्था पैदल एनर्जी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट पहुंचा। वहां पर कर्मियों के साथ पिछले दिनों 9 अक्टूबर 2018 को कोक ओवन के पास हुए गैस अग्नि कांड दुर्घटना में बिछड़े साथियों को याद किया। हर हाल में असुरक्षित कार्य को करने से मना करने का संकल्प लेते हुए, सुरक्षा प्रथम का शपथ लिया। ज्ञात हो कि उस दुर्घटना में बिछड़े साथियों में एनर्जी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के सीटू विभागीय समिति के उप संयोजक भी थे।