छत्तीसगढ़

झमाझम बारिश हुई नालियों की सफाई नहीं होने से बारीश का पानी घरों में जा घुसा जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा

गरियाबंद – आज सुबह से दोपहर तक ग्राम फुलझर में हुई झमाझम बारिश नालियों की सफाई नहीं होने से बारीश का पानी घरों में जा घुसा

 

रिपोर्ट जुगेशर नेताम✍️

गरियाबंद छत्तीसगढ़

 

गरियाबंद -आज सुबह से ही छुरा ब्लाक के ग्राम फुलझर में झमाझम बारिश हुई नालियों की सफाई नहीं होने से बारीश का पानी घरों में जा घुसा जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा

 

बारिश के पानी को निकालने के लिए योगेश्वर साहु अजय ध्रुव कन्हैया गोस्वामी एवन गिरी गोस्वामी परमेश्वर साहु चार पांच घण्टों तक नालियों की सफाई कार्य में लगे रहे। नालियों की सफाई के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को पिछले साल से अवगत कराते आऐ है और अभी भी अवगत कराया गया है। लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा नालियों की सफाई को लेकर अनदेखा किया जा रहा है ‌।

ग्राम फुलझर के एक युवक योगेश्वर साहु द्वारा 15 वर्षों से नालियों की सफाई करते आ रहे हैं उस वह खुद 15 वर्ष का था इन 15 वर्षों में ग्राम पंचायत फुलझर द्वारा एक बार भी नालियों की सफाई नहीं किया गया योगेश्वर साहु ने इस विषय पर पंचायत मंत्री श्री टी एस सिंहदेव को भी पत्र लिख चुके हैं।

 

 

पंचायत मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने हमरे ग्राम सभा कार्यक्रम में कहा था नालियों की सफाई के प्रति पंचायत प्रतिनिधियों और गांव वालों को आगे आना चाहिए तभी हमारे गांव साफ सुथरा और बिमारियों से दूर रहेंगे ।

योगेश्वर साहु अपने गांव के समस्या को लेकर हमेशा जागरूक रहते हैं चाहे पानी की समस्या हो या फिर मजदूरों की मजदूरी भुगतान की समस्या या फिर अवैध शराब बिक्री पर भी अंकुश लगाने का कार्य योगेश्वर साहु के कार्यों को देखकर

 कुछ रस्सुखदार लोग योगेश्वर साहु की सहयोग करने के बजाय उनके फर्जी शिकायत करने में लगे रहते हैं।

बारिश के पहले अगर नालियों की सफाई नहीं किया गया तो बारीश का पानी गलियों में जमा हो जाएगी और विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जन्म देगी आज हमारे बीच बहुत बड़े महामारी कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा बना हुआ है जिसे देख ते हुए गांव की सफाई बहुत जरूरी है पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता तो हम युवा वर्ग के लोगों को आगे आना होगा कभी ग्राम पंचायत फुलझर का विकास होगा पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यों को लेकर ग्राम वासियों में नाराजगी जाहिर की है वार्ड क्रमांक 6 से योगेश्वर साहू दीवान संतोष साहू परमेश्वर साहू वार्ड क्रमांक 5 से सुंदर गिरी गोस्वामी मनोज वार्ड क्रमांक 4 से लक्षणी दीवान एवं पुनारद एवं गिरी गोस्वामी ने पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर की नालियों में कचड़े और मुरूम से पट चुके हैं अगर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जून माह से पहले नालियों की सफाई नहीं कराया गया तो जनपद पंचायत छुरा में लिखित में शिकायत करेंगे

Related Articles

Back to top button