Uncategorized

*गर्भवती नर्स की कोरोना से मौत के मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान, एसडीएम को नियुक्त किया जांच अधिकारी*

✍️ Gautam साहू /मुदस्सर मोहम्मद

सबका सन्देश के खबर का असर

*बेमेतरा:-* ज़िले के नगर पंचायत परपोड़ी के हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर में कार्यरत गर्भवती नर्स की मौत के सम्बन्द्ग में ज़िला प्रशासन द्वारा संज्ञान में लिया गया है। कलेक्टर शिव अनन्त तायल द्वारा गर्भवती नर्स दुलारी ढीमर के मौत के करीब दो हफ्ते बाद साजा एसडीएम रश्मि ठाकुर को जांच अधिकारी बनाया गया है। गौरतलब हो कि कोरोना महामारी काल मे परपोड़ी के स्थानीय शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वारियर्स की तरह काम कर रही महिला कर्मचारी एमएन दुलारी ढीमर अपने गर्भधारण के बाद विभाग की ओर से अवकाश न देकर सेवाकार्य लिया गया।जिससे किसी प्रकार से कोरोना के चपेट में आ जाने के कारण ईलाज के लिए विभाग की ओर से सही इलाज समय पर नही मिल पाया।आलम यह रहा कि उनके परिजन अदद एक रेमडीशिविर के लिए भटकते रहे।जिसके बाद किसी तरह उनकी मौत हो गयी थी।जिसमे विभागीय अफसरों सहित प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा संयुक्त संचालक को चिट्ठी लिखकत सीएचएमओ व बीएमओ साजा पर मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की थी।जिस पर ज़िला प्रशासन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

*गौरतलब हो कि इस सम्बन्द्ग मे सबका सन्देश में लगातार 30 अप्रेल 2021 एवं 1 मई 2021 को समाचार का प्रकाशन प्रमुखता से किया गया था।जिसका व्यापक असर हुआ है।*

Related Articles

Back to top button