कवर्धा: बोड़ला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नवनियुक्त शहर अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी ने जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी के निर्देशानुसार बिजली विभाग को बिजली की समस्या के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपते हुए व्यवस्था में सुधार ना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है….
उन्होंने कहा कि थोड़ी सी भी अगर तेज हवा चल जाये या हल्की सी भी बारिश हो जाये तो बिजली तुरन्त बन्द हो जाती है उसके उपरांत फिर शिकायत करने पर फाल्ट है ,कर्मचारियों कि कमी है इस तरह का बहाना बनाया जाता है,वर्तमान समय मे कोरोना काल मे बहुत से मरीजो को ऑक्सीजन की अत्यंत आवश्यकता पड़ती है ,बिजली बन्द होने पर उन्हें सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है ऑक्सीजन सप्लाई बन्द होने से उन मरीजो की जान खतरा बन आती है ,बच्चे बुजुर्ग भी गर्मी और मच्छर से परेशान होते है आम जनता बिजली की आंख मिचौली से बहुत ही त्रस्त हो चुकी है आम जनता की समस्या का निराकरण शीघ्रअतिशीघ्र नही किया जाएगा है तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी। सम्पूर्ण जवाब दारी बिजली विभाग की होगी ज्ञापन देने के दौरान अनिल निर्लमकर, एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे