खास खबरछत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत खड़ौदा खुर्द के राशन वितरण केंद्र में कोरोना गाइडलाइन का नियम की धज्जियां उड़ाते नजर आए लोग पढ़े पूरी ख़बर

Kawardha: बोड़ला विकासखण्ड मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर ग्राम खड़ौदा खुर्द में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए लोग बता दे यहां के लोगो मे कोरोना का बिल्कुल भय नही है मानो लोगो मे कोरोना को लेकर जरा सा भी डर नही है लोग बड़ी आसानी बिना मास्क लगाए राशन वितरण केंद्र पहुच रहे है बावजूद बिना मास्क लगाए आये लोगो को सेल्समैन जलेश्वर टण्डन द्वारा बेख़ौफ़ ऐसे लोगो को राशन का वितरण किया जा रहा है जबकि प्रशासन के नियम जारी है कि बिना मास्क लगाए राशन का वितरण नही किया जाना लेकिन यहां सेल्समैन जरा भी कोरोना गाइडलाइन का पालन लोगो से नही करवा रहे है।

भीड़ ज्यादा होने पर भी बाट रहे राशन
खड़ौदा खुर्द के राशन वितरण के केंद्र सोमवार को लगभग सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण राशन लेने के लिए पहुच गए। इनके लिए राशन वितरण कर रहे समिति द्वारा बिल्कुल भी नियम जारी नही किया गया बाकी अन्य गांवों में वार्ड हिसाब से राशन का वितरण किया जा रहा है लेकिन यहां भी किसी प्रकार की नियम नही बनाया गया जिसके चलते सैकड़ो की संख्या में बिना मास्क लगाए बेख़ौफ़ राशन लेने के लिए लोग राशन वितरण केंद्र पहुच रहे है।

ग्रामीण क्षेत्रो में नही है कोरोना का असर लेकिन ऐसी लापरवाही से बढ़ सकते है कोरोना के मामले
कोरोना महामारी से लगातार जिला जूझ रहा है आये दिन 500 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे है लेकिन अभी-भी ग्राम वनांचल क्षेत्रो में कोरोना बेअसर नजर आ रहा है लेकिन कोरोना कब तक बेअसर नजर आएगा जब लोग बिना मास्क लगाए एक दूसरे के सम्पर्क आ रहे है ऐसे में कोरोना का संकट ग्रामीण वनांचल क्षेत्रो में बढ़ सकता है ऐसे राशन वितरण केंद्र की लापरवाही पर कोई कार्यवाही न होने से लोगो मे कोविड गाइडलाइन के प्रति जागरूकता नही बढ़ेगी और लोग बेख़ौफ़ बिना मास्क के एक दूसरे के संपर्क में आते रहेंगे जिससे कोरोना वायरस बढ़ने का कयास लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button