पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट में हराकर 2-0 से जीती सीरीज, मैच में बना खास रिकॉर्ड Pakistan beat Zimbabwe in second Test to win 2–0 series, set a special record in the match

- IST
रेगिस चकाब्वा ने 137 गेंद पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 80 रन और कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 49 रन बनाए. नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज आबिद अली को मैन आफ द मैच चुना गया.
जिम्बाब्वे ने सोमवार सुबह अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 220 रन से आगे बढ़ाई और केवल 11 रन जोड़कर उसकी टीम 231 रन पर ऑल आउट हो गई. अफरीदी ने 52 रन देकर पांच विकेट लिए. दूसरी पारी में उनके अलावा नौमान अली ने भी 86 रन देकर पांच विकेट लिए. इससे पहले, हसन अली ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे. जिम्बाब्वे पहली पारी में केवल 132 रन बना पाया था और उसे फालोऑन के लिये मजबूर होना पड़ा था. पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज आबिद अली के नाबाद 215 और अजहर अली के 126 रन की मदद से अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. पहली बार पाकिस्तान के तीन गेंदबाजों ने टेस्ट में पांच विकेट लिए
पाकिस्तान के लिए इस टेस्ट में शाहीन अफरीदी, हसन अली और नौमान अली तीनों गेंदबाजों ने पांच-पांच विकेट लिए. पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ. जब किसी एक टेस्ट में तीन गेंदबाजों ने पांच-पांच विकेट लिए. ओवरऑल छठी बार किसी टेस्ट में गेंदबाजों ने ये उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले, पाकिस्तान ने तीन टी20 की सीरीज में भी मेजबान जिम्बाब्वे को 2-1 से शिकस्त दी थी. टेस्ट सीरीज में हसन अली ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए.