माओवादी भी कोरोना वायरस की चपेट; तेलंगाना पुलिस की अपील- बाहर आएं, इलाज में मिलेगी मदद
तेलंगाना पुलिस ने सोमवार को माओवादियों से अपील की कि वे सामने आएं और कोविड-19 संक्रमण का उपचार कराएं. भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है कि प्रतिबंधित संगठन के कुछ नेता और सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
दत्त ने कहा, ‘अगर माओवादी पार्टी के कोई भी नेता या सदस्य कोविड-19 से जूझ रहा है तो हम अनुरोध करते हैं कि वे सामने आयें. पुलिस उन्हें उपचार मुहैया कराने में मदद करेगी.’ संपर्क किये जाने पर दत्त ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अब तक किसी ने भी पुलिस से मदद के लिए संपर्क नहीं किया है.
पुलिस अधिकारी ने प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों से अपील की कि अगर माओवादी नेता अपने काडर के पुलिस की मदद लेने पर आपत्ति जताते हैं तो वे संगठन छोड़ दें.
इस बीच, लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के चार लाख से अधिक नए मामले सामने आने के बाद भारत में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,66,161 मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,26,62,575 हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह आठ बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 3,754 और लोगों की संक्रमण के कारण मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,46,116 हो गई. देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 37,45,237 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.53 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.39 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,86,71,222 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3754 लोगों की मौत
संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 3,754 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 572, कर्नाटक में 490, उत्तर प्रदेश में 294, दिल्ली में 273, तमिलनाडु में 236, पंजाब में 191, छत्तीसगढ़ में 189, उत्तराखंड में 180, राजस्थान में 159, हरियाणा में 151, पश्चिम बंगाल में 124 और गुजरात में 121 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 2,46,116 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 75,849, दिल्ली में 19,344, कर्नाटक में 18,776, तमिलनाडु में 15,648, उत्तर प्रदेश में 15,464, पश्चिम बंगाल में 12,327, छत्तीसगढ़ में 10,570 और पंजाब में 10,506 लोगों की मौत हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP