अस्पताल में अव्यवस्था” के बाद बदला गया टीकाकरण केंद्र,स्थानीय प्रशासन ने सम्हाला मोर्चा,तहसीलदार,CMO समेत थानेदार पंहुचे मौके पर,वैक्सीनेशन कराने आए लोग सुबह से परेशान.Vaccination center replaced after “disorder in hospital”, local administration reached police station including Samhala Morcha, Tehsildar, CMO on the spot, people who came for vaccination were disturbed since morning.
…
“अस्पताल में अव्यवस्था” के बाद बदला गया टीकाकरण केंद्र,स्थानीय प्रशासन ने सम्हाला मोर्चा,तहसीलदार,CMO समेत थानेदार पंहुचे मौके पर,वैक्सीनेशन कराने आए लोग सुबह से परेशान……अंततः शुरु हुआ टीकाकरण
टीकाकरण : “अस्पताल में अव्यवस्था” के बाद बदला गया टीकाकरण केंद्र,स्थानीय प्रशासन ने सम्हाला मोर्चा,तहसीलदार,CMO समेत थानेदार पंहुचे मौके पर,वैक्सीनेशन कराने आए लोग सुबह से परेशान……अंततः शुरु हुआ टीकाकरण
जशपुर,10 मई 2021
अपनी लचर व्यवस्थाओं को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले जशपुर जिले के बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के लिए पंहुचे 18 वर्ष से ऊपर वर्ग के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।यहाँ सुबह से ही एपीएल बीपीएल समेत अन्य स्थानीय लोग टीकाकरण के लिए अस्पताल पंहुच गए थे।यहाँ रजिस्ट्रेशन और भीड़ के बाद काफी अव्यवस्था हो गई जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मोर्चा सम्हालते हुए आनन फानन में हाईस्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाया।
उल्लेखनीय है कि कोविड जैसी भीषण महामारी के बाद लोग टीकाकरण के लिए स्वस्फूर्त सामने आ रहे हैं।वहीँ लोगों की बढती भीड़ के बीच अस्पताल प्रबंधन बेबस नजर आ रहा है।यहाँ जगह कम होने के कारण भीड़ से संक्रमण का खतरा बना हुआ है जिसे देखते हुए बगीचा तहसीलदार अविनाश चौहान,सीएमओ निलेश केरकेट्टा,थाना प्रभारी एसआर भगत व बीएमओ डा आरएन दुबे ने मोर्चा सम्हालते हुए अस्पताल में टीकाकरण शुरू होने के बाद इसे कुछ समय के लिए रोकते हुए तत्काल बालक हाईस्कूल में व्यवस्था कराते हुए टीकाकरण शुरू कराया।
यहाँ लोगों को धुप से रहत मिल रही है वहीँ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो रहा है।हांलाकि टीकाकरण केंद्र बदले जाने से लोगों को खासी परेशानी हुई।सबसे अहम् बात यह कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा को
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP