कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकार बन्धुयो के परिवार की आर्थिक सहयता करे छत्तीसगढ़ सरकार – आई .जे .एफ. (i j f )

रायपुर। इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन (i j f) छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शरनजीत सिंह तेतरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने की घोषणा – पत्रकार एवं उनके परिजनों को फ्रंट लाइन वारियर के समान टीकाकरण के अधिकार का इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ( आई .जे .एफ ) (i j f ) सम्मान करता है परन्तु कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकार बन्धुयो के परिवार की आर्थिक सहयता देने का कष्ट करें एवं इन की घोषणा जल्द करे ।
इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन( ijf) छत्तीसगढ़ के पत्रकार संगठन के बन्धुयो ने अनुरोध किया शरनजीत सिंह तेतरी छत्तीसगढ़ प्रदेशअध्यक्ष (ijf), अमित मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिल रतेरिया प्रदेश महासचिव, प्रताप नारायण सिंह प्रदेश सचिव , भारत योगी प्रदेश सचिव , आबिद शेख ,नरेंद्र शर्मा, महेंद्र ठाकुर,विजय लाल, किशोर कर ,शशिर देवगन , श्याम कश्यप ,
शरनजीत सिंह तेतरी
छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष
इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ( ijf)
Indian journalists federation (ijf )
9826114950 ,
Email- tetrisharanjeet1976@gmail.com
Address – B – 177 housing board colony kota Raipur chhattisgarh.india.