Uncategorized

*कोरोनाकाल मे महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी महिला कमांडो जिलाध्यक्ष शबीना खान व उनकी टीम*

*(पवित्र रमजान के अवसर धार्मिक के साथ सामजिक कार्य मे सक्रिय होकर बनी मानवता की मिसाल)*

*बेमेतरा:-* भीषण कोरोना महामारी के संकटकाल में भी जिले में लगातार महिला कमांडो व उसके कार्यकर्ताओं द्वारा ज़िलेभर की महिलाओं के अधिकारों से लेकर नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।लिहाजा इस मुश्किल दौर में काम कर रहे महिला कमांडो इन दिनों कोरोना के काल में मानवता की मिसाल बनती दिखाई दे रही है। जिसमे महिला कमांडो की जिलाध्यक्ष शबीना खान की बड़ी भूमिका देखने को मिल रही है।लगातार रमजान के इस पावन अवसर पर जहां एक और मजहब को भी मानते हुए पांच वक्त का नमाज करती है।जिससे कि उनके पास किसी और कार्य करें के लिए वक्त नहीं होता। उसके बावजूद भी जिलाध्यक्ष शबीना खान मानवता के लिए समय निकालकर लोगों के बीच कभी खुद तो कभी अपने साथ जुड़े महिला कमांडो के कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद करा रही हैं।जिसमे चाहे व सुखा राशन हो दवाई हो या हॉस्पिटलों में एडमिट कर उन्हें उचित उपचार दिलाना हो यह सभी काम शबीना खान और उनकी टीम लगातार कर रहे है।जो क्षेत्र में चर्चे का विषय बना हुआ है।इन दिनों उनकी टीम खास कर नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाघूल, दर्री, नारायणपुर, नवागढ़, कौड़िया, सहित क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। साथ ही लोगों को प्रेरित भी कर रही हैं।जिसमे जिलाध्यक्ष शबीना खान कहती है कि इस कोरोना महामारी में हम सभी मानवता का परिचय दें एक दूसरे के साथ इस विपरीत परिस्थितियों में खड़े रहे।साथ ही अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद करें और टीकाकरण अवश्य कराएं ताकि हम सब मिलकर कोरोना को हरा सके।

*सन्कट के इस दौर में लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए कर रहे है, कई कार्य*
वर्तमान परिस्थितियों में बात की जाए तो आज से 2 साल से बीमारी के चलते महिलाओं को काम में दिक्कत हो रही है। लेकिन महिला कमांडो की इस टीम के द्वारा कुछ ना कुछ चीज रोजगार के लिए जैसे मास्क बनाना, सेनीटाइज के लिए और भी कुछ ऐसे रोजगार का काम करके अपना घर चला के लोगों की मदद करके वह आगे बढ़ा रहे हैं और जो भी गांव से भी फोन आता है, तो उसके लिए स्वयं तैयार होती है या वीडियो कॉलिंग करके या कांफ्रेंस में करके लोगों को उत्साहवर्धन करती हैं। जो पेशेंट है। उनको फोन में बात करके उनका मनोबल बढ़ाती है।

*गाँव स्तर में उनकी टीम लगातार सक्रिय*
इस दौरान वर्तमान में उनकी टीम की सक्रिय महिला सावित्री साहू, उत्तरा साहू, नारायणपुर व कौड़िया से सावित्री, रामकली, मंजू साहू और हर एक गांव से 11 महिलाएं अपना योगदान देकर अपना काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button