सरपंच लक्ष्मी ठाकुर ग्राम पंचायत मड़ेली ने लगवाया पहली टीका Sarpanch Laxmi Thakur Gram Panchayat Madeli gets first commentary *
*सरपंच लक्ष्मी ठाकुर ग्राम पंचायत मड़ेली ने लगवाया पहली टीका*
रिपोर्ट : तेजराम निर्मलकर मड़ेली छुरा
*मड़ेली- छुरा/* गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के ग्राम पंचायत मड़ेली सरपंच लक्ष्मी गजेन्द्र ठाकुर ने रविवार को मातृत्व दिवस के दिन ब्लाक मुख्यालय छुरा अन्तर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ेली में पहुंच कर 18+ कैटेगरी में परिवार सहित कोविड वैक्सीन की पहली टीका लगवाई और आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में 18+ वालों को कोविड की वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने ने कहा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के स्वास्थ्य अमला हमारे उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है ।कोविड की इस संक्रमण काल में वैक्सीन हमारी सुरक्षा कवच के रूप में कार्य कर रही है।जिन स्थानों पर टीकाकरण हों चुका है वहां अच्छे परिणाम देखने को मिल रहा है। लेकिन हमारे क्षेत्र मेंं जो भय फैलीं हुए है,उन भय को दरकिनार कर हमें अपनी स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
भारत में बनी यह वैक्सीन बिल्कुल सेफ है,सभी 18+ वालों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना चाहिए ताकि हम सब कोरोना मुक्त हो सकें।
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP