छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अमानवीय कृत्य के विरोध में निकाले कैण्डल मार्च

भिलाई। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में मासूम के साथ हुए अमानवीय कृत्य एवं हत्या के विरोध में कौमी एकता प्रकोष्ठ कांग्रेस मंगा सिंह, रवि प्रसाद, मयूर एस नाराजे, रितिक साहू, नितेश कुमार सहित अन्य लोगों और महिला कमांडों कीर्ति सिंह, आशा गोड, स्वाति, फातिमा मोहम्मद, कविता रंगारे द्वारा खुर्सीपार के अंडा चौक में कैण्डलमार्च निकालकर मासूम के हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई।