छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री जी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संकेत मेरा बूथ कोरोना मुक्त का करें काम Chief Minister’s signal to Congress workers, make my booth work corona free *

*मुख्यमंत्री जी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संकेत मेरा बूथ कोरोना मुक्त का करें काम* ।

कवर्धा :- छतीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी, आदरणीय पी. एल. पुनिया जी एवं प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय मोहन मरकाम जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सभी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की मीटिंग लेकर जिले की समीक्षा की। कबीरधाम जिला के संबंध ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी मुख्य्मंत्री जी को अवगत कराते हुए कहा कि हमारे कबीरधाम जीला में हमारे मंत्री मोहम्मद अकबर जी के दिशानिर्देश पर कोरोना वायरस की महामारी शुरू से कंट्रोल में रहा है अन्य जिले की अपेक्षा हमारे कबीरधाम जिला में कोरोना वायरस की संक्रमण का फैलाव आदरणीय मोहम्मद अकबर जी के प्रयास से कम है शुरू में कुछ कुछ समस्याएं जैसे आक्सीजन की कमी, रेडमी शिविर इंजेक्शन की कमी वेंटिलेटर की कमी हमारे जिले में आई लेकिन माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर जी कि सूझबुझ ने सब कमी को दूर कर जिले के लोगो सुरक्षित रखने का काम किया है मंत्री जी ने जिले के जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगवाई और 300 नग नए आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराई है यहां तक कई लोगो को घर में होम आयसुलेशन में रहकर इलाज करते थे उनको घर ले जाने के लिए आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराये है रेडमी शिविर इंजेक्शन की उपलब्धतता भारी मात्रा में कराए है जिले के जो भी लोग रेडमी शिवीर इंजेक्शन के लिए मंत्री को फोन किये हैं या मेसेज किये हैं सबके लिए रेडमी शिविर इंजेक्शन की उपलब्ध कराये है और अभी करा रहे हैं जिला में 7 वेंटिलेशन के लिए डॉक्टर का ट्रेनिग वाला विशेषज्ञ नुयक्ति कर वेंटिलेशन को प्रारम्भ कराये हैं जेसिका लाभ जिले वासियों को मिल रहा है इसप्रकार माननीय मंत्री जी ने कबीरधाम जिले में ध्यान देकर जागरूक रहकर कोरोना वायरस की महामारी से बचाने का हर संभव प्रयास किये हैं और कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने जिले को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लोगो का अपने स्तर पर हर सम्भव मदद किये हैं।

माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश वासियों को कोरोना से बचाने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास कर रही है दूसरी लहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग का शरीर की ऑक्सीजन की लेवल गिरता था लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ वासियो के लिए ही, अन्य कई प्रदेशों के लिए भी छत्तीसगढ़ सरकार आक्सीजन की उत्पादन कर व्यवस्था कराएँ है रेडमी शिविर इंजेक्शन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने जब केंद्र के मोदी सरकार इजेक्शन नही दिए भेदभाव किया, तब छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने जहाँ रेडमी शिविर इंजेक्शन बनता है उत्पादन होता है उस फैक्ट्री में दो आई एस अधिकारी को भेजकर ड्यूटी लगाकर कम्पनी से सीधा रेडमि शिविर इंजेक्शन खरीदकर प्रदेश वासियों के लिए रेडमि शिविर इंजेकशन की व्यवस्था कराएं है आगे मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सभी कार्यकर्ता कोरोना वायरस की इस महामारी से लोगो को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करे, जिसके लिए सभी जी अध्यक्ष निगरानी रखे और सभी कार्यकर्ताओं को निर्दर्शित कर जिम्मेदारी देकर कार्यकर्ताओ से काम कराएं और लोगो को टीकाकरण कराने के लिए हमारे कार्यकर्ताएं जागरूक करें और कोशिश करे कि अधिक से अधिक लोगो को कोरोना वैक्सीन का टीका लगे और कार्यकर्ता यह ठान ले कि मेरा बूथ कोरोना मुक्त का लक्ष्य बना के पूरी ईमानदारी से काम करे और अपने अपने बूथ के लोगो को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने में कामयाब हों।

 

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

Related Articles

Back to top button