देश दुनिया

Weather Alert: 3 दिन भीगेंगे प्रदेश के कई जिले, लेकिन गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, खरगोन में पारा 43.6 डिग्री Weather Alert: Many districts of the state will get wet for 3 days, but will not get relief from heat, mercury 43.6 degrees in Khargone

भोपाल. आने वाले दिनों मध्य प्रदेश में मौसम का रंग बदलने वाला है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. रविवार दोपहर को राजधानी भोपाल का मौसम अचानक पलट गया और बारिश होने लगी. हालांकि, बारिश के बाद फिर धूप निकल आई और बादलों की लुका-छिपी चलती रही. हालांकि, अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश में सबसे गर्म तापमान खरगोन का 43.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम वैज्ञानिक आरडी मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में 3 दिनों तक बारिश गिरने के आसार दिखाई दे रहे हैं. 8 संभागों में बारिश होने की संभावना है. दरअसल, पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. एक द्रोणिका लाइन भी कर्नाटक तक बनी हुई है. सिस्टम के चलते मध्य प्रदेश में नमी पहुंच रही है. यही वजह है कि प्रदेश में अगले 2 से 3 दिन तक गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलने के साथ मौसम में ठंडक घुलेगी.

इन 8 संभागों में बारिश के आसार 

 

मौसम वैज्ञानिक आरडी मिश्रा के मुताबिक, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभागों में आगामी 3 दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. वहीं इन संभागों के जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों को छोड़कर कर प्रदेश भर के सभी जिले बारिश से तरबतर होंगे.

इन जगहों पर हुई बूंदाबांदी 

 

बालाघाट और गुना में 3 सेमी, कटंगी, चितरंगी, केवलारी, बारासिवनी में 2 सेमी, सिंगरौली, शाहपुरा, लखनादौन और मझगवां में 1 सेमी बारिश रिकॉर्ड हुई. सतना 0.4 मिमी, जबलपुर 0.8 मिमी, मलाजखण्ड 1 मिमी, सिवनी में  0.4 मिमी बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक आरडी मिश्रा का कहना है कि भले ही 3 दिनों तक सिस्टम के बनने से बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार है,लेकिन फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश भर में 40 डिग्री से अधिक तापमान रिकॉर्ड होंगे.

प्रदेश भर में खरगोन सबसे ज्यादा तपा. खरगोन 43.6 रतलाम 43.2, राजगढ़ 41.5, होशंगाबाद 41.3, खंडवा 43.1, दतिया 41.2, खजुराहो 41, नोगांव 41, धार 40.7, ग्वालियर 40.1, श्योपुर, शाजापुर, उज्जैन में 40.5, दमोह 40.6, मंडला 40.2, उमरिया 40.9, डिग्री

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

 

Related Articles

Back to top button