कोंडागांव कांग्रेस ने झीरमघाटी में शहीद विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पे दी श्रधांजलि

कोंडागाँव । 2013 में झीरमघाटी में हुए नक्सली हमले जिसमे कांग्रेस ने अपने कई बड़े नेताओं को खो दिया था जिसमे से एक थे विद्याचरण शुक्ल जो उस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें पहले मेडिकल कालेज जगदलपुर में भर्ती किया गया फिर वहां से उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया जहां वे 17 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ते रहे और हार गए आज उनकी पुण्यतिथि पे कांग्रेस परिवार कोंडागांव ने उन्हें नम आंखों से श्रधांजलि दी इस अवसर पे जिला महामंत्री गीतेश गांधी ब्लाक अध्यक्ष बुधराम नेताम, जनपद सदस्य बलदेव मरकाम, सुकमु कोर्राम, इंटक जिलाध्यक्ष मंछा भर्ती, दासु सोढ़ी, भंवर कौशल, झालम सलाम, ब्रम्हांन्द पांडे, रत्न मंडावी, सुकालू कोर्राम, लुदरु यादव, सुशील नेताम, सुरेंद्र कुमार, गोकुल भारती, कार्तिक पोयाम, शोभापति बघेल, धनसुख नेताम, भागवत पांडे, शंभु मरकाम, घसिया राम आदि उपस्थित थे