Uncategorized

*नहीं रहे देवकर के जनसेवक, वरिष्ठ पत्रकार एवं दिग्गज नेता होरीलाल सिहोरे, मंत्री सहित समस्त लोगों ने शोक व्यक्त कर दी श्रदांजलि

बेमेतरा:-नगर देवकर के समाजसेवी, सबसे वरिष्ठ पत्रकार व दिग्गज कांग्रेसी व मंत्री रविन्द्र चौबे जी के करीबी कार्यकर्ता- होरीलाल सिहोरे ने बीते गुरुवार को एक सड़क हादसे में दम तोड़ दिया।जिसपर मंत्री रविन्द्र चौबे सहित नगर के समस्त लोगों, समाजसेवकों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, शुभचिंतकों ने शोक-संवेदना अर्पित कर श्रदांजलि दी। वर्तमान में वार्ड-एक के पार्षद- सुरेश सिहोरे के सगे भाई व अनिल सिहोरे के पिता जी है। उनके चले जाने से परिजनों, करीबियों, पत्रकारों, कांग्रेसियों सहित नगरवासियों ने आकस्मिक निधन पर शोक सम्वेदना प्रकट की है।

 

*आंधी तूफान से हुआ सड़क हादसा,कार पलटने से सवारी भी घायल* 

जानकारी के अनुसार बीती गुरुवार की शाम तेज- आंधी के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समीप स्थित अपने खेत से वापस लौट रहे थे।इसी दरमियान बेमेतरा से देवकर की ओर आ रही तेज रफ़्तार कार ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे कार बीच रास्ते पलट गई वही पत्रकार होरीलाल को जबरदस्त अंदरूनी चोटें आई।जिसकी स्थिति बिगड़ते देख उन्हें उपचार हेतु तत्काल राजधानी रायपुर स्थित अस्पताल ले जाया गया।जहां अगले दिन उनके निधन की खबर सामने आयी।जिनका अन्तिम संस्कार उनके पुरखौती खेत मे बड़े ही सम्मानपूर्वक रूप से किया गया।उनसे जुड़े लोगों को इस दुखद ने झकझोर कर रख दिया।

*पत्रकारिता-राजनीति से लेकर समाजसेवी तक सफर में काफी सक्रिय*
गौरतलब हो कि नगर के वार्ड के वरिष्ठ नागरिक होरीलाल सिहोरे विगत कई दशकों से पत्रकारिता से जुड़े होने के चलते छः महीने पहले देवकर के स्थानीय पत्रकार संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है। वही नगर पंचायत के वार्ड एक के कई बार पार्षद रह चुके है।इसके अलावा वे दिग्गज कांग्रेसी होने के चलते कई पदों पर विराजमान है।वही समाजसेवी के क्षेत्र में भी वे हमेशा तत्पर रहते थे, उनके द्वारा नदी पार स्थित सँतोषी मंदिर की कायाकल्प व जीर्णोद्धार उन्ही की देन है। इसके आलावा वे नगर में जागरुक व्यक्ति की तरह हल गतविधियों व घटनाक्रमों में अपनी प्रतिक्रिया देकर जिम्मेदार व्यक्ति होने की उपस्थिति दर्ज कराते थे।उनके चले जाने से नगरवासियों में काफी गमगीन स्थिति है।

 

Related Articles

Back to top button