छत्तीसगढ़

प्राकृतिक आपदा में नागरिकों को समय पर मिले जनाकरी! -शिवसेना Citizens get timely information in natural disaster! -Shiv Sena

प्राकृतिक आपदा में नागरिकों को समय पर मिले जनाकरी! -शिवसेना

● अधिक जागरूक रहकर समन्वय से कार्य करने की सलाह

जगदलपुर / शिवसेना । आगामी बारिश के दिनों में प्राकृतिक आपदा के अनुमान लागाकर सभी मशीनरी को आपस में समन्वय एवं ध्यान से काम करना होगा। नागरिकों को समय पर सही सूचना मिल सके इसके प्रशासन को ध्यान रखना होगा ऐसी शिवसेना ने मांग उठाई है।

शिवसेना के तऱफ से ज़िला अध्यक्ष अरुण कुमार पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम बदलने का इशारा मिल चुका है, बस्तर में यदाकदा मौसम बदलकर बारिश होने लगी है। अब समय आ चुका हैकि ज़िले के मदद एवं पुनर्वसन विभाग को तैयारी आरंभ करने निर्देशित कर दिया जाना चाहिए। बस्तर पूर्व से ही विषाणु संक्रमण के आपदा से जूझ रही है, अतः मौसम के बदलते समय अधिक जागरूक रहकर समन्वय से कार्य करने की सलाह उन्होंने प्रशासन को दी है।

शिवसेना के ज़िला अध्यक्ष अरुण पाण्डेय् ने इस बाबत् ज़िला कलेक्टर से अनुरोध किया हैकि नागरिकों को मौसम विभाग के द्वारा बारिश, तूफ़ान और अन्य किसी आपदा के विषय में वर्तमान यंत्रों के उपयोग से समय लरा करें ऐसा उन्हें निर्देशित कर देना होगा, ताकि प्रशासन व नागरिक समय पर ही बचाव की यंत्रणा कर सकें।

बस्तर में सर्पदंश से अनेकों मौत हुई हैं और यहां अन्य ज़हरीले कीट का ख़तरा भी है अतः बारिश के मौसम में विद्युत विभाग भी अपनी मुस्तैदी रखें, नगरों के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ रहें अतः विभाग के जिम्मेदार लोगों को निर्देशित कर दिया जाना चाहिए।

● समस्त विभागों के साथ समीक्षा हेतु बैठक करनी चाहिए

बारिश आरंभ होने से पूर्व ही समय पर सारी व्यवस्था सुदृढ़ कर ली गई हैं या नही इसपर प्रशासन को ज़िला, विकासखण्ड और जनपद स्तर पर समीक्षा हेतु बैठक करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button