सक्ती के समाजसेवियों द्वारा स्पर्श हॉस्पिटल को प्रदान की गई वेंटिलेटर Ventilator provided by Sakthi’s social workers to Sparsh Hospital
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210506-WA0040.jpg)
सक्ती के समाजसेवियों द्वारा स्पर्श हॉस्पिटल को प्रदान की गई वेंटिलेटर,
वेंटिलेटर की सुविधा सक्ती में कोविड मरीजों को मिलेगी,
जांजगीर-चांपाकोविड मरी वीसीजों के उपचार के लिए समाजसेवी संस्थाएं आगे आकर मुक्त हस्त से सहयोग कर रही हैं। जिले की सक्ती नगर पालिका के सेवाभावी नागरिकों ने स्पर्श अस्पताल को कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए वेंटिलेटर मशीन प्रदान किया गया है। सक्ती शहर के समाजसेवी लखन लाल अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, जगदीश बंसल एवं कमलेश अग्रवाल कम्मू द्वारा विगत दिनों प्रदत शहर के बाराद्वार रोड में स्थित मल्टी स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को वेंटिलेटर मशीन की सेवाएं 6 मई से प्रारंभ हो गई है। स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रदीप राठौर ने बताया कि शहर के गणमान्य सेवाभावी लोगों द्वारा अंचल में वेंटीलेटर मशीन की अनुपलब्धता के चलते आए दिन होने वाली परेशानियों को देखते हुए वेंटीलेटर मशीन दान स्वरूप प्रदान की थी। वेंटीलेटर मशीन बाहर से मंगवाकर 6 मई से उसकी सेवाएं प्रारंभ कर दी गई है। जरूरत पड़ने पर लोगों को स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की सुविधा भी मिलने लगेगी । वेंटिलेटर की सेवा प्रारंभ होने से दानदाताओं क के प्रति शहर के नागरिकों ने आभार व्यक्त किया है। अब जरूरत पड़ने पर लोगों को बाहर बड़े शहरों की ओर वेंटिलेटर सुविधा के लिए जाने की आवश्यकता नहीं होगी
अजय शर्मा ब्यूरो