लेफ्टिनेंन्ट कर्नल सुधांशु छत्तीसगढ़ उरांव आदिवासी समाज का गौरव

दुर्ग। बचपन से ही देश सेवा से ओतप्रोत होकर पद्मनाभपुर दुर्ग निवासी सुधांशु सामुएल एक्का ने देश प्रेम को चुन लिया। उन्होंने अपनी कक्षा पांचवी तक की पढ़ाई विश्वदीप हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग से 1995 में पूरी कर कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल रींवा म.प्र. मे पूरी की। उन्होंने नेशनल डिफेंस अकादमी खडग़वासला पूणे में कड़ी मेहनत और लगन के साथ तीन वर्षो तक अपने टे्रनिंग पूरी किया तथा अपनी पढ़ाई पूरी की। 2001 जून से 2002 तक उन्होंने इंडियन मिलिट्री अकादमी में अपनी टे्रनिंग पूरी कर 10 जून 2002 को समर्पित करते हुए 10 जून 2008 में कैप्टन बनाए गए तथा 10 जून 2012 में उन्होंन मेजर का पद संभाला। अपनी मेहनत एवं लगन से आगे बढ़ते हुए विभिन्न स्थानों में वे कारगिल में सेवारत रहे। इस प्रकार अपने सैनिक जीवन के तेरह वर्ष पूर्ण करते हुए एक और पड़ाव पर पहुंच गए है। उन्हें 10 जून 2019 को लेफ्टिनेंन्ट कर्नल के पद पर देश की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान में गांधीधाम गुजरात में पदस्थ है। सुधांशु एक्का के पिता याकूब एक्का रिटायर्ड देना बैंक मैनेजर है तथा उनकी माता श्रीमती सुधा एक्का एक गृहणी है। सुधांशु के लेफ्टिनेंन्ट कर्नल बनने पर उनके माता-पिता सहित प्रशांत, प्रियंका, अनिकेत, स्वाती, आयत, प्रिया, सौगात एक्का एवं परिवारजनों सहित क्षेत्रवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।