छत्तीसगढ़
संदेहास्पद परिस्थिति में एक महिला मृत ग्राम दार गांव हुड्डा कृषि फार्म के मिर्ची खेत में एक स्थानीय महिला की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत खोजहात्मक परिस्थिति में एक महिला मृत ग्राम दार गाँव हुड्डा कृषि फार्म के मिर्ची खेत में एक स्थानीय महिला की प्रदर्शनी की विशिष्ट स्थिति में मृत्यु

संदेहास्पद परिस्थिति में एक महिला मृत ग्राम दार गांव हुड्डा कृषि फार्म के मिर्ची खेत में एक स्थानीय महिला की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई मिली जानकारी अनुसार ग्राम दार गांव की रहने वाली अनुसुइया बाई पति कन्हैयालाल कुर्रे 45 वर्ष हुड्डा कृषि फार्म में हर रोज काम करने जाती थी 5 मई को दोपहर 3:00 बजे अचानक बिजली चमकने की आवाज आई थी लेकिन बिजली वहां कहीं पर नहीं गिरा है मृतका का कोई भी अंग झुलसा नहीं है आसपास कहीं पर मिर्ची पौधा भी नहीं झुलसा है फिर भी वहां के लोग बिजली गिरने से मौत बता रहे हैं जोकि सरासर संदेह है मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है जांच करने की जरूरत है dhamdha पुलिस मृतका का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर लाश को परिवार वालों को सौंप दी है पुलिस जांच कर रही है