पश्चिम बंगाल में हिंसा के विरोध में बेरला के भाजपाइयों का धरना प्रदर्शन, पूर्व विधायक चन्देल ने की घटनाक्रम की घोर निंदा
बेरला:- भाजपा जनता पार्टी के राष्टीय व प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान में पश्चिम बंगाल में हो रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में कल बुधवार को बेरला मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा विरोधस्वरूप अपने घरों के बाहर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।जिसमे विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल स्वयं अपने गृहग्राम रेवे में घर के बाहर टीएमसी सरकर के विरोध में तख्तियां लेकर नज़र आये।इसके साथ ज़िला पँचायत सभापति पुष्पा टन्केश साहू द्वारा लेंजवारा में, बेरला मण्डल अध्यक्ष बलराम पटेल द्वारा सूरजपुरा में, महामंत्री- डोमेंद्र राजपूत द्वारा ग्राम टठिया में, ज़िला महिला मोर्चा अध्यक्ष- लक्ष्मीलता वर्मा द्वारा नगर बेरला में, बेरला महिला मोर्चा अध्यक्ष द्रौपदी साहू द्वारा ग्राम देवादा में, वरिष्ठ भाजपाई संजीव तिवारी द्वारा देवरबीजा में, सुनील राजपूत ,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत द्वारा परपोड़ा में, महामंत्री राजा साहू द्वारा ग्राम रांका में, पुरुषोत्तम यादव द्वारा बोरिया में, प्रह्लाद वर्मा द्वारा सुरहोली में, पार्षद शिवझड़ी सिन्हा द्वारा बेरला में, लालू साहू द्वारा सरदा सहित विधानसभा क्षेत्र के इत्यादि गांवों में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा अपने निजी निवास के बाहर बंगाल की टीएमसी सरकार के विरोध में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते नज़र आये।इस सम्बंध में बेमतरा-बेरला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक द्वारा बताया गया, कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरह से चुनाव परिणाम में जीत के पश्चात हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं में साथ हिंसा, उत्पात, आगजनी, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।यह सरासर लोकतंत्र की ह्त्या है।इस घटनाक्रम का हमारे विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पूर्व पदाधिकारियों-जनप्रतिनिधियों की ओर से घोर निन्दा किया जाता है।ऐसा लोकतंत्र के इतिहास में कभी नही हुआ है।पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हम 3 से 75 प्लस में आ गए बंगाल में हम अपना उपस्थिति दर्ज कराए हम भाजपा वाले कोई भी चुनाव हारने के बाद भी पीछे हटे नही टी एम सी को यह बात पच नही रही है बंगाल में इससे भी पहले सैकड़ो हमारे कार्यकर्ताओ के हत्या कर दिया उन पर भी कोई आज तक कार्यवाही नही हुआ। हम इस धरना प्रदर्शन से यह संदेश दे रहे कि बंगाल के कार्यकर्ता अकेले नही है हम सब उनके साथ है और हिंसा कर रहे है उस पर एफ आई आर हो तुरंत सरकार ऐसे लोगो के ऊपर एक्शन ले यदि सरकार हिंसा रोकने के नाकाम होती है तो यह सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाय ।इसी के विरोध में आज हम सब विधानसभा क्षेत्र के समस्त भाजपाई अपने अपने घरों के बाहर धरना देकर बंगाल की टीएमसी सरकार व उसके उग्र कार्यकर्ताओं के विरोध जता रहे है।