ब्राईट मंदबुद्धि एवं मूकबधिर विद्यालय के बच्चों ने स्पर्धाओं में दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दुर्ग। जवाहर नगर स्थित ब्राईट मंदबुद्धि एवं मूकबधिर निशुल्क विद्यालय में विकलांग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी हेमंत उपाध्याय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। विशेष अतिथि के रुप में शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री स्वामी मौजूद थे। इनकी उपस्थिति में सौ मीटर दौड़, रंगोली प्रतियोगिता,खुर्सीदौड़, चम्मच दौड़, ड्राईंग, नेत्रकला, चित्रकला एवं भजन कार्यक्रम संपन्न हुए। ब्राईट मंदबुद्धि एवं मूकबधिर विद्यालय के संचालक राजू राजपूत ने बताया कि सौ मीटर दौड़ के बालक वर्ग में चंद्रशेखर साहू प्रथम, द्वितीय डोमेन्द्र एवं तृतीय स्थान अजय निषाद, मोहन, योगेन्द्र, ओंकार ने प्राप्त किया। सौ मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में प्रथम अन्नपूर्णा यादव, द्वितीय प्रेरणा भारद्वाज एवं तृतीय स्थान पर राधिका बंजारे, महेश्वरी, डाली साहू, समीक्षा सूर्यवंशी ने बाजी मारी। भजन में प्रभांशु दुबे व नृत्य प्रतियोगिता में अजय, जितेन्द्र, रोहन, सोनम ठाकुर विजयी रही। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। रेडक्रास सोसायटी के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा दिव्यांग बच्चों को ड्राईंग सीट, कलर पेंसिल एवं फल का वितरण किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी की श्रीमती रीता बक्शी, हेमलता बंजारे, नीतू राय, रेखा शर्मा, कीर्तन पटेल, संतोष लहरे, शाला परिवार की रिंकी, वीना, चित्रा, सुदीप,गायत्री, साक्षी, भारती, अणिमा, दीपक,आनंद तंबोली, विमला शिवकुमारी, सुखबती, मानकुंवर, मंजू एवं दिव्यांग बच्चों के पालकगण बड़ी संख्या में मौजूद थे।