*सभी वर्गो का हो टीकाकरण हो नीतू कोठारी*
बेमेतरा :-पिछले दिनों कोरोनावायरस की दूसरे लहर आने के बाद से ही देश में संक्रमण ने अपना पैर पैर भरावां रूप से फैलाया है जिसके एकमात्र इलाज के रूप में अब वैक्सीन का सहारा नजर आ रहे हैं जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार भी लगातार प्रयासरत हैं इसी बीच 45 वर्ष के नागरिकों का कोरोना वैक्सीन नेशन के पश्चात1 मई से 18 वर्ष की उम्र और अधिक के नागरिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज के पश्चात कोरोना की संक्रमण का खतरा कम होने का संभावना है परंतु इस पर भी राज्य सरकार द्वारा जातिवाद देखना केवल बीपीएल कार्ड धारियों को वैक्सीन लगवाना बिल्कुल भी उचित नहीं क्योंकि कोरोना जाति वर्ग भेदभाव को देखकर नहीं होता जिस प्रकार से कोरोना वैक्सीन प्रथम चरण में कोरोनावायरस को दिए गए थे जिसमें ना कोई जाति न भेदभाव शामिल थे उसी प्रकार 18 वर्ष के ऊपर आयु वाले लोगों को वैक्सीनेशन के लिए सभी वर्गों को शामिल करना चाहिए जिससे कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो कोरोना चैन टूटे
बेमेतरा वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद नीतू कोठारी ने कहा कि सरकार के यह निर्णय की 18 वर्ष के ऊपर केवल बीपीएल कार्ड धारियों को वैक्सीन लगाना कुछ समझ नहीं आया क्या कोरोनावायरस बीपीएल कार्ड धारियों को होगा या बीपीएल कार्ड धारियों को पहले कोरोना संक्रमण होगा….? राज्य सरकार को चाहिए कि कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए सभी वर्गों को इस वैक्सीनेशन में शामिल करना चाहिए जिसे जल्द से जल्द देश व राज्य कोरोना कि इस लड़ाई में जीत सके।