Uncategorized
Rewa Road Accident: तेज रफ्तार का कहर… दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल

रीवा। Rewa Road Accident: मध्यप्रदेश के रीवा में बीती रात्रि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक ही समय में दो सड़क हादसे हो गए। जिसमें दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं अन्य 3 गंभीर रुप से घायल हो गए। इस घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
Rewa Road Accident: बता दें कि, बैकुंठपुर थाना के सामने एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गए। जबकि अन्य तीन बाइक सवार घायल हुए है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और 108 की मदद से सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। इस दौरान एक युवक ने एंबुलेंस के अंदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए जांच शुरु की।