छत्तीसगढ़

चमन कुमार राजपूत का थल सेना में चयनित *प्रशिक्षण के लिए रवानाचमन कुमार राजपूत का थल सेना में चयनित *प्रशिक्षण के लिए रवाना*Chaman Kumar Rajput selected in the army* Off to training *

चमन कुमार राजपूत का थल सेना में चयनित
*प्रशिक्षण के लिए रवाना*
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

हैदराबाद आर्टलरी सेंटर में आयोजित थल सेना भर्ती 28 मार्च 2021 को आयोजन किया गया था। जिसमें जिला कबीरधाम के ग्राम कोसमंदा के चमन कुमार राजपूत पिता श्री सुरेश कुमार राजपूत ने फिजिकल टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन कर 1600 मीटर दौड़, बीम, और 9 फिट लंबी कुद में 100 में 100 अंक प्राप्त किए एवं लिखित परीक्षा/ मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण किया। जिसका चयन थल सेना के आरक्षक जी डी के पद पर हुआ है, इस आर्मी भर्ती खेल कोटा में चमन कुमार राजपूत छत्तीसगढ़ का एकमात्र खिलाड़ी है, जिसका खेल कोटे से उक्त भर्ती में चयन हुआ है। उक्त अभ्यर्थी का आर्मी थल सेना जी डी आरक्षक के पद पर चयनित होने पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलम कुमार सिन्हा के द्वारा चमन कुमार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बधाई दिया गया, साथ ही सेना में बेहतर से बेहतर कार्य कर छत्तीसगढ़ और कबीरधाम जिले का नाम रौशन करने कहकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया।
चमन सेना के प्रशिक्षण हेतु अपने कुलदेवी की पूजा अर्चना करके तथा बड़ों के आशीर्वाद लेकर रवाना हुआ। चमन बचपन से ही अपने सैनिक बड़े भैया को देखकर अपने भैया की तरह सैनिक बनने की चाहत था।ग्राम कोसमंदा के इस राजपूत परिवार में चाचा ताऊ के भाईयों में चमन सबसे छोटा है बड़े भाईयों में 2 भारतीय सेना में , 4 छत्तीसगढ़ पुलिस, 3 शिक्षक तथा 3 स्वास्थ सेवा, 2 नगर पालिका परिषद कवर्धा ,1 महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत हैं और राजपूत परिवार राष्ट्र सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button