छत्तीसगढ़
कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कुढ़ारगांव के ग्रामीणों से की बातचीत कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कुदरगांव के ग्रामीणों से बातचीत की
कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कुढ़ारगांव के ग्रामीणों से की बातचीत
ग्रामीणों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने किया प्रोत्साहित
नारायणपुर, 4 मई 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज कुढ़ारगांव पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की समझाईश दी। उन्होंने किसानों को फसलचक्र की जानकारी देते मधुमक्खी एवं लाखपालन व्यवसाय को अपनाने कहा। नकदी एवं लघुघान्य फसलों के फायदों के बारे में बताया। कलेक्टर ने किसानों को कृषि विभाग की किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन आप सभी को कृषि के जरिये अधिक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। आप सभी खेतों में धान की खेती के साथ-साथ ऐसी फसल लगायें, जिससे अधिक आमदनी हो। जिला प्रशासन द्वारा आप सभी को केला, मुनगा, पपीता, गन्ना, अदरक, सहित लघुधान्य फसलें कोदो, कुटकी, रागी और अन्य नगदी फसल के पौधे उपलब्ध करायेगी, आप लोगों कों इसकी सुरक्षा और मेहनत करनी है। उन्होंने ग्रामीण को कोरोना से बचाव हेतु मास्क का उपयोग, हाथों की सफाई, सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने 20 ग्रामीणों को मधुमक्खी बाक्स और किट का वितरण किया। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री बी.एस. बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर श्री घनश्याम जांगड़े के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।