छत्तीसगढ़

एस डी एम श्री दिनेश कुमार नाग ने धौड़ाई क्वारंटीन सेंटर का रात्रि में किया आकस्मिक निरीक्षण एस डी एम श्री दिनेश कुमार नाग ने धौंकिंग क्वारंटीन सेंटर का रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण किया

एस डी एम श्री दिनेश कुमार नाग ने धौड़ाई क्वारंटीन सेंटर का रात्रि में किया आकस्मिक निरीक्षण
साफ-सफाई, बिजली, पेयजल आदि की व्यवस्थाओं की ली जानकारी
नारायणपुर, 4 मई 2021- राज्य शासन की गाईड लाईन अनुसार कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू मार्गदर्शन में दूसरे राज्यों एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों को रखने हेतु प्रमुख ग्राम पंचायतों में क्वारंटीन सेंटर बनाये गए है। इन क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने रात्रि 9.30 बजे एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग ने धौड़ाई सेंटर का निरीक्षण किया, जहां दूसरे राज्य से आये मडागड़ा गांव के 4 मजदूरों को रखा गया है। एसडीएम ने वहां डयूटी में तैनात कर्मचारियों की जानकारी ली, सभी कर्मचारी अपने ड्यूटी में मौजूद मिले। उन्होंने साफ-सफाई, बिजली, पेयजल सहित सभी जरूरी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान तहसीलदार श्री सुनील सोनपिपरे एवं श्री केतन भोयर सहित उड़न दस्ता दल के सदस्य और नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button