*कोरोना संकटकाल में आम लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने माटरा के राहुल वर्मा*
*कोदवा:-* साजा ब्लॉक के छोटे से गांव माटरा के राहुल वर्मा ओएनजीसी भारत सरकार के उपक्रम में कार्यरत होने के बाद भी कोरोना के दूसरे लहर में लोगों के लिए मिसाल बन रहा है, बता दे की कोरोना काल के दौरान राहुल अपने स्वयं के पैसे से 8000 मास्क खरीद कर खुद बांटने निकले है। यही नहीं पहले भी वे लगातार लोगो की मदद करते नजर आए है। राहुल जब भी छुट्टी में अपने गृहग्राम माटरा आते है, तो वे घर में अपने गांव के लोगो के साथ ज्यादा नजर आते हैं। जब भी उनके पास समय होता वे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जेईई जैसे कठिन परीक्षा का निःशुल्क कोचिंग भी देते हैं। राहुल साजा समेत पूरे जिले बेमेतरा के लिए एक आदर्श बन चुका है। वे पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वर्तमान जनपद सदस्य-ओम दाऊ वर्मा के सुपुत्र हैं।
इस सम्बंध ने राहुल ने मीडिया को बताते हुए कहा कि मैने मास्क वितरण करने की जिम्मा इसलिए उठाया कि इस कठिन समय में भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो 5 रुपए के मास्क को 15-20 रुपए में बेच रहे हैं। हमारे आस पास ऐसे बहुत से लोग हैं। जिन्हें लॉकडाउन में दो वक्त की रोटी के लिए भी मशक्कत करना पड़ रहा है।ऐसे समय में जिसके पास पर्याप्त साधन होते हुए भी सिर्फ कमाने के लिए लगे हुए हैं। बस उन्ही के लिए एक छोटा सा संदेश है।