छत्तीसगढ़
सेतगंगा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर खैरा सेतगंगा वि,आ,व जिला मुंगेली Setganga Health and Wellness Center Khaira Setganga V, A, and District Mungeli

सेतगंगा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर खैरा सेतगंगा वि,आ,व जिला मुंगेली।
सेतगंगा में कोराना महामारी से जुझते लोग covid-19 टेस्ट के लिए कड़ी धूप में खड़े नजर आ रहे हैं फिर भी भारी मशक्कत के बाद भी टेस्ट नहीं हो रहा लोगो का हुजूम उमड़ रहा यहां शासन और पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायत की लापारवाही साफ दिखाई दे रही है क्योंकि इस विडियो और धूप में तपती गिट्टी में बेबस बुजुर्ग महिला पड़ी हुई हैं और बुखार से तड़प रही है और यहां ना ही टेंट है और ना ही बैठने के लिए कोई व्यवस्था है यहां तक कि किसी भी प्रकार के पिने के लिए पानी व पुरूष तथा महिला प्रसाधनों कि व्यवस्था है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि उपयोग किए हुए पी पी किट को खुले में जांच स्वास्थ केन्द्र के सामने में ही फेंक दिया गया हैं इतनी बड़ी लापारवाही प्रति रोज देखने को मिल रहा हैं जनता बेबस।