देश दुनिया

कोरोना संकट के बीच Swiggy का बड़ा फैसला, अब हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम करेंगे उसके कर्मचारी Swiggy’s big decision amid Corona crisis, now its employees will work only 4 days a week

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना के मद्देनजर (Covod 19) इस वक्त जहां लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है, वहींं कई लोग काम कर रहे हैं ताकि हमें बाहर ना जाना पड़े. ऐसा ही एक तबका है ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वालों का. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते जहां कई राज्यों में होटल्स बंद हैं और सिर्फ टेक होम (Take home) का ऑप्शन है, ऐसे में यह फूड की होम डिलिवरी (Home delivery of food) ही एकमात्र विकल्प बचता है. लेकिन, खतरा तो इन डिलिवर करने वालों को भी है. इसी को ध्यान में रखत हुए ऑनलाइन फूड डिलिवरी फर्म (Online Food Delivery Firm) स्विगी (Swiggy) ने कोरोना से हो रही मुश्किलों के दौर में अपने कर्मचारियों (Employees) को एक बड़ी राहत दी है. मई में स्विगी के कर्मचारियों के लिए चार दिन का ही वर्कवीक होगा. स्विगी के एचआर हेड गिरीश मेनन (Girish menon) ने कर्मचारियों को भेजी एक ईमेल (Email) में यह जानकारी दी है. ईमेल में कहा गया है, “आप सप्ताह में चार दिनों को तय कीजिए जिन पर आप काम करना चाहते हैं और अतिरिक्त दिन का इस्तेमाल आराम करनेअपनीअपने परिवार की और दोस्तों की देखभाल करने में करें. 

 

बनाई इमरजंसी सपोर्ट टीम

 

कंपनी ने मौजूदा संकट के दौरान कर्मचारियों की मदद के लिए एक इमरजेंसी सपोर्ट टीम भी बनाई है. कर्मचारियों के लिए एक ऐप और सपोर्ट हेल्पलाइन भी शुरू की गई है जो उनकी हॉस्पिटल बेडआईसीयूप्लाज्माऑक्सिजन सिलेंडर प्राप्त करने में मदद करेगी. स्विगी की ओर से कोरोना संक्रमित कर्मचारियों को ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन और मेडिकल सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है. कर्मचारियों को सैलरी एडवांसलीव एनकैशमेंट और लोन भी दिए जा रहे हैं. कंपनी मई के लिए ग्रेड 1 से 6 तक के कर्मचारियों को जल्द सैलरी भी देगी.  

 

दो लाख वैक्सीन का किया इंतजाम  

स्विगी ने अपने कर्मचारियोंउनके परिवार के सदस्यों और अपने लगभग दो लाख डिलीवरी पार्टनर्स को वैक्सीन लगवाने का इंतजाम भी किया है. कंपनी ने हाल ही में फंडिंग के नए राउंड में 80 करोड़ डॉलर जुटाए थे. इस फंडिंग के लिए स्विगी की वैल्यू पांच अरब डॉलर लगाई गई थी

 

 

Related Articles

Back to top button