खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने का सपना अधूरा रह गया, The dream of building a house under the Pradhan Mantri Awas Yojana remained unfulfilled.

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट

नंदिनी अहिवारा/नगरपालिका के वार्ड नं क्रमांक 15 का एक मामला सामने आया है जिसमें वेदव्यास नायक ने प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत अपना मकान बनाना चाह रहा था 2019 में उसका मकान बनाने की अनुज्ञा पत्र एवं नक्शा नगर पालिका द्वारा जारी कर मकान बनाने का आदेश दे दिया आदेश मिलते ही वेदव्यास ने अपने मकान का निर्माण कार्य चालू कर दिया इसी बीच रोहित राजपूत जो कि ठेकेदारी करता है ने कहां मैं तुम्हारा मकान बनाऊंगा, परंतु वेदव्यास ने उसको ठेके पर काम देना के लिए मना कर दिया और ठेकेदार रोहित राजपूत जिसकी नगरपालिका अधिकारियों में अच्छी पकड़ है, पीड़ित वेदव्यास जिसने कर्ज लेकर मकान की नींव रखी और कालम भी खड़ा किया उसके बाद नगरपालिका पहली किस्त लेने पहुंचा परंतु उसको किस्त नहीं दी गई जबकि सरकार से उक्त मकान के लिए पैसा आ चुका था उस के बाद भी पीड़ित को गुमराह किया जा रहा है, पीड़ित ने बताया कि ठेकेदार द्वारा 80,000रु, कमीशन मांगा पीड़ित द्वारा कमीशन देने से इंकार किया,तब ठेकेदार ने नगरपालिका अधिकारीयों से मिलकर योजना के अंतर्गत मिलने वाला पैसा रुकवा दिया पीड़ित नगरपालिका अधिकारी राजेश तिवारी से मिला तब उन्होंने ने उसकी समस्या को नजरंदाज कर इंजीनियर से मिलने की बात कही, इंजीनियर ने भी टालमटोल कर गुमराह कर दिया इस प्रकार दो साल से पीड़ित पैसों से वंचित हो रहा है कर्ज में डूबा पीड़ित कर्जदारों से परेशान हैं, कहां से कर्ज चुकाएगा इस प्रकार मकान बनाने का सपना कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गया,इस मामले में ठेकेदार और पालिका के अधिकारियों की क्या भूमिका है जांच का विषय है

Related Articles

Back to top button