खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री का आभार, Chief Minister thanks for vaccination

भिलाई / कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ओबीसी सेल मोनेश बंछोर ने देश के प्रथम राज्य छत्तीसगढ़ जहां 18 वर्ष आयु से 44 वर्ष आयु के नागरिकों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन लागू करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से इसे हर वर्ग के लिए लागू करने की मांग की है। साथ ही मीडिया कर्मियों, बिजली कर्मचारियों एवं बैंक कर्मचारियों को फ्रंट कोरोना वारियर घोषित कर वैक्सीन लगाए जाने की मांग की है। मोनेश ने कहा कि यह राज्य सरकार की कार्यशैली का ही नतीजा है कि छत्तीसगढ़ आज 45 वर्ष आयु से अधिक वर्ग के वैक्सीनेशन मामलें में देश में चौथे एवं स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनशन मामलें में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने हर वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की और अच्छी व्यवस्था ना हो पाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन को रखकर भी नहीं दिए जाने एवं 75 लाख वैक्सीन के आर्डर एवं भुगतान के बावजूद वैक्सीन निर्माता कंपनी द्वारा धीमी गति से स्टॉक प्रदान किए जाने को जिम्मेदार ठहराया।

Related Articles

Back to top button