विधायक देवेंद्र के सहयोग से सेक्टर-1 में शुरू हुआ फ्री कोविड टेस्ट शिविर, Free Kovid Test Camp started in Sector-1 in collaboration with MLA Devendra
इन नंबरों पर कॉल करके करा सकते है रजिस्ट्रेशन
प्रमोद प्रभाकर .94255 56077
आशीष यादव . 8871210001
मेशांक मिश्रा.93409 52697
भिलाई (अग्रदूत)। एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव के नेतृत्व में भिलाई नगर विधायक देवेंन्द्र यादव के सहयोग और जिला प्रशासन एवं नगर निगम भिलाई के माध्यम से सेक्टर 1 मानव भवन प्रांगण में नि: शुल्क कोरोना टेस्ट शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में कोई भी व्यक्ति अपना फ्री में कोरोना टेस्ट करा सकते हैं जहां रैपिड ऐंटिजेन व ट्रू नॉट टेस्ट किया जा रहा है । आशीष यादव ने बताया कि लोगों की मदद के लिए वे विधायक श्री यादव, जिला प्रशासन और निगम प्रशासन की मदद से फ्री कोविड टेस्ट शिविर लगा रहे है। जहाँ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि जिनको भी कोरोना का टेस्ट करवाना है। आशीष यादव ने बताया कि अगला शिविर बुधवार को लगाया जाएगा जिसे हर दो दिन के अंतराल में जारी रखा जाएगा। टेस्टिंग का नि: शुल्क शिविर आगे भी जि़ला प्रशासन की मदद से जारी रहेगा। एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव के नेतृत्व में आयोजित शिविर में जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद प्रभाकर, मेशांक मिश्रा, आरिफ़ खान, शिवम् तोमर, आदर्श सोनकर, मृणाल कोसारे ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे है। 75 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें से तीन लोग पॉजिटिव आये है। बांकी का रिपोर्ट निगेटिव है।