अवैध प्लाटिंग पर सीएमओ का चला बुलडोज़र
जामुल – नगर पालिका परिषद जामुल में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के द्वारा पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने जामुल क्षेत्र में अवैधरूप से चल रहे प्लाटिंग के करोबार पर लगाम लगाते हुए अवैध प्लाटिंग पर शासन के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार वार्ड क्र. 14 में 5 एकड भूमि, 05 में 20 एकड भूमि, वार्ड क्र.16, 17 एवं 18 में, वार्ड क्र. 20 में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चलाकर हटाने का कार्य किया । एवं ततसंबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के द्वारा नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्र में लाउड स्पीकर के माध्यम से मुनादी का कार्य एवं साथ ही साथ अखबारो में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवैध प्लाट बिना डायवर्सन वाले एवं जिनके पास कालोनाईजर लाइसेंस नहीं है एवं नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय दुर्ग से ले आउट पास नहीं है । ऐसे लोगो से प्लाट खरीदने के पहले सावधान रहने की अपील की गयी है । एवं भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचे । मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा ऐसे अवैध प्लाटिंग करने वालो को चेतावनी देते हुए नोटिस भी जारी किया गया है कि तत्काल अवैध प्लाटिंग के कार्य को बंद कर दें और विधिवत कालोनाईजर लाइसेंस नगर पालिका परिषद जामुल से प्राप्त कर उसके पश्चात कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग से अपनी भूमि का लेआउट एप्रुव्हल होने के पश्चात नगर पालिका से विकास की अनुमति प्राप्त करे उसके पश्चात ही प्लाटों को विक्रय करने का कार्य करें । अवैध रूप से किये जा रहे प्लाटिंग के कार्यो को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा एवं किसी भी प्रकार की अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के कार्यो को मौके पर जाकर कार्यवाही की जावेगी ।
अवैध प्लाटिंग करने सूची भेज एफआईआर दर्ज करने लिखा पत्र
आज अवैध प्लाटिंग करने वाले भूस्वामित्व श्री लक्ष्छन वे. प्रकाश आरती नाबा, रेखानाबा, जया पिता का नाम नाबा. नंदिनी नाबा. पिता प्रकाश पा. सुरडुंग एवं (2) ब्यास नारायण पति बाई उर्फ तिरिथ बाई पिता का नाम राजूलाल सुरडुंग के द्वारा वार्ड क्र. 20 प.हनं. 48 खसरानं. 408 रकबा 0.3 हे. एवं खसरा नं. 409, रकबा 0.26 हे. भूमि पर अवैध प्लाटिंग का कार्य एवं श्री कुणाल जायसवाल पिता विजय कुमार जायसवाल द्वारा वार्ड क्र. 16 प.ह.न. 13/18 खसरानं. 1165/3, रकबा 0.9710 हे. पर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है । जिसके विरूध्द थाना प्रभारी, थाना जामुल को पत्र प्रेषित कर एफ.आई.आर. दर्ज एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्ग एवं धमधा को तथा नगर पुलिस अधीक्षक छावनी भिलाई को कार्यवाही हेतु प्रतिलिपि भेजी गयी है और आगे अवैध प्लाटिंग करने वालों पर भी एफ.आई.आर किया जायेगा।
अवैध प्लाट खरीदी बिक्री से रहे सावधान : सरोजनी चन्द्राकर
नगर पालिका परिषद जामुल की अध्यक्ष सरोजनी चन्द्राकर के द्वारा भी आम नागरिको से अपील की गयी है कि अवैध प्लाटिंग में प्लाटो का क्रय ना करें एवं अवैध प्लाटिंग करने वालो को चेतावनी भी दी गयी है कि अनावश्यक रूप से नगर पालिका परिषद जामुल का नाम बदनाम न करे।